बिजनौर:07/02/2024
बिजनौर के धामपुर इलाके में 29 जनवरी से लापता एक एक व्यक्ति का शव कॉलेज में शौचालय के टैंक में सड़ी गली हालत में मिला। मृतक की पत्नी ने प्रेमी से पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा किया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है जहां के गांव हकीमपुर मेघवाला के रहने वाले 45 वर्षीय किसान महेंद्र सिंह पुत्र शिवचरण सिंह 29 जनवरी से घर से लापता था। दोपहर लगभग 3:00 बजे वह घर से बाजार जाने को बात कह कर गया था लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा । परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ नहीं पता लगा।
पिता शिवचरण ने बेटे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी । इसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस ने सीडीआर के आधार पर उसकी पत्नी कमलेश देवी से पूछताछ की पत्नी ने अपने प्रेमी मनोज कुमार निवासी गांव तिवड़ी थाना धामपुर का नाम बताया।
पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन पिछले कई दिनों से दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे ।
मंगलवार को पुलिस ने दोनो के सीडीआर के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी मनोज ने देर रात लगभग 7:30 बजे पुलिस को धामपुर के गांव बगदाद अंसार रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में लेकर पहुंचा जहां उसके निशानदेही पर पुलिस ने कॉलेज के शौचालय के गड्ढे से किसान का शव बरामद किया।
वहीं घटना का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया की 29 जनवरी को महेंद्र सिंह के पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तभी से उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मनोज को गिरफ्तार किया तो मनोज ने बताया कि उसके महेंद्र की पत्नी कमलेश के साथ संबंध थे। इसी संबंध के चलते उसने महेंद्र सिंह की हत्या हसिया से वार कर कर दी और उसके कपड़े को जला दिया शव को कॉलेज के गटर में फेंककर फरार हो गया। शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।