कासगंज : 12/1/2024
12 वर्षीय छात्र की सरिया से कूंच कूंच कर हत्या।
कासगंज जिले में खाकी से बेख़ौफ हत्यारे,चौकी से मात्र 50 मीटर दूर हत्यारों ने नाबालिग छात्र की सरिया से कूंच कूंच कर हत्या,हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल,नदरई के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था हिमांशू,अपनी मां से शाम छह बजे खेलने की कह कर निकला था घर से देर तक नही लौटने पर परिजनों ने की छात्र की खोजबीन निर्माणाधीन एक मकान में मिला बच्चे का शव,जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जुटे हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छात्र के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नदरई चौकी के समीप की घटना।
यूपी के कासगंज में खाकी से बेखौफ हत्यारों ने एक 12 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बच्चे को निर्माणाधीन मकान में छोड़ कर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह पुलिस तलाश रही है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।छात्र की हत्या सरिया और ईंटों से कुचल- कुचल की गई है।
छात्र का शव कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नदरई पुलिस चौकी से 50 कदम की दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में मिला है।नदरई गांव निवासी बंटू का 12 वर्षीय हिमांशु गुरुवार की शाम छह बजे अपनी मां राजेश से खेलने की बोल कर गया था। वह घर वापस नहीं लौटा। वह गांव में ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था।
स्वजनों ने पुलिस के साथ काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं अता पता नहीं चला। सुबह नदरई पुलिस चौकी से 50 कदम की दूरी पर निर्माणाधीन मकान में शव खून से लथ-पथ अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से मिले छात्र के शव को ईंटों और लोहे की सरिया से कुचल- कुचल की गई हो, ऐसा प्रतीक हो रहा था। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्रित कर घटना के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा। मृतक बच्चे का पिता बंटू अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता है, बंटू पर दो ही वेटें हैं।