रामलला को हर दिन चढ़ता है 51 बीड़ा पान, प्राण प्रतिष्ठा पर भी रामलाल पाएंगे इसी दुकान का पान

रामलला को हर दिन चढ़ता है 51 बीड़ा पान, प्राण प्रतिष्ठा पर भी रामलाल पाएंगे इसी दुकान का पान

अयोध्या:13/1/2024

SLUG- रामलला को हर दिन चढ़ता है 51 बीड़ा पान, प्राण प्रतिष्ठा पर भी रामलाल पाएंगे इसी दुकान का पान।

ANCHOR:- अयोध्या में 22 जनवरी2024 का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित करेंगे इसके लिए पूरे अयोध्या में तमाम तरह की तैयारियां लोग कर रहे हैं और प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है। सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। रामलला से जुड़े एक ऐसे चेहरे से मिलवाते हैं, जो आम लोगों के लिए अनजान तो है, लेकिन वो पीढ़ियों से रामलला की सेवा करते आ रहे हैं।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पास ही विनय नाग की पान की दुकान है

। वैसे तो दुकान पर कोई बोर्ड नहीं लगा है, लेकिन राम जन्मभूमि से जुड़े होने के कारण लोग इनके नाम से ही दुकान का पता बता देते हैं। दीपक के विनय कहते हैं कि उनके बाबा व पिता भोग के लिए पान का बीड़ा मंदिर तक पहुंचाया करते थे, उनके जाने के बाद इसका जिम्मा दीपक और विनय और रिंकू पर आ गया। उनके पिता हमेशा सेवा भाव से ही जुड़े रहे। विनय ने बताया कि भगवान के लिए पान लगाना होता है, इसलिए सुबह 8 बजे वो दुकान पहुंच जाते हैं।8.30 से 9 बजे के बीच भगवान के लिए 51 बीड़ा मीठा पान तैयार कर तकरीबन 10.30 बजे उसे मंदिर पहुंचा देते हैं। विनय बताते है कि भगवान का पान जूठा न हो इसलिए उनके लिए सभी मसालों का डिब्बा अलग रख रखा है। विनय कहते हैं कि भगवान के लिए मीठा पान लगता है, उसमें कत्था, चुना, सुपारी, गरी, सौंफ, लौंग, गुलकंद, चेरी, मीठा मसाला, मीठी चटनी डाल कर बनाते हैं, 22 जनवरी के लिए विनय ने विशेष तैयारी कर रखी है। उन्होंने स्पेशल मसाले रखे हैं जोकि उस दिन पान में डाले जाएंगे। इसमें बनारसी बड़ा पान, केसर, इत्र, खजूर और मीठा करौंदा डाला जाएगा।

T T – विनय नाग, रामलला के पनवाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *