बलिया:30/01/2024
बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना मे हुए 568 जोड़ो की शादी मे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां देखा जा रहा है कि बिना दूल्हे के ही लड़कियों ने अपने ही हाथों से अपने ही गले मे वर माला डाल रही है बुर्के में आई मुस्लिम दुल्हनों ने भी अपने हाथों से वरमाला डाल रही है जिसका विडियो शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 20 सदस्यीय टीम जांच मे जुट गई है जहां डीएम ने एडीओ समाज कल्याण सहित 09 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मे पहुचा 19 वर्षीय युवक का कहना है कि हम शादी देखने गए थे जहां मुझे जबरन दूल्हा बना करके बैठा दिया गया यह कहते हुए की दो से तीन हजार रूपया तुमको दिया जाएगा और मुझे पैसा भी नहीं मिला।
जबरन बनाया गया दुल्हा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की साक्षी रही स्थानीय बीजेपी विधायिका ने कहा कि टीवी और समाचार पत्रों के द्वारा मुझे जानकारी मिली है सामूहिक विवाह मे कुछ जोड़े ऐसे थे जो सही तौर पर नहीं थे और उनके कागज भी सही नहीं थे जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी जो भी खिलवाड़ करेगा इस सरकार में नहीं बचेगा और यह एक नजीर भी बननी चाहिए कि आने वाले दिनों में कोई भी इस तरह की योजना से खिलवाड़ ना कर पाए अगर पुष्टि मिल जाती है तो यकीन मानिए इसमें से एक भी बक्शा नहीं जाएगा पूरा का पूरा तंत्र सम्मिलित अगर होगा तो उनके ऊपर ठोस कार्रवाई होगी।
वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़े को लेकर CDO का कहना है कि 20 सदस्यी टीम जांच कर रही है।मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को फिलहाल रोक दिया गया है।अभी तक 20 पात्रो कि जांच में 8 लोग फर्जी पाए गए है।उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है रिकवरी की कार्रवाई की जायेगी।