स्वामी दीपांकर महाराज का बयान

स्वामी दीपांकर महाराज का बयान

मुज़फ्फरनगर: 01/02/2024

 

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है ।इस उद्घाटन के दौरान जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तो वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी दीपांकर जी महाराज भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान स्वामी दीपंकर महाराज से जब मीडिया ने एनआरसी लागू करने का सवाल किया तो स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा कि हमें लगता है कि अब कोई धारणा नहीं होगी एवं जैसे 370 हटी कोई तमाशा नहीं हुआ वैसे ही अगर एनआरसी या यूसीसी लागू होता है तो लोग उसका स्वागत करेंगे।

साथ ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्षी पार्टियों को मिलने के बाद भी उनके द्वारा कार्यक्रम में नहीं पहुंचे इस पर स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा कि वह लोग चाहते थे कि रामलल्ला आकर स्वयं उन्हें निमंत्रण दे तभी वे जाएंगे और शायद मुझे लगता है कि मनुष्य के निमंत्रण को वह निमंत्रण नहीं मानते हैं।

स्वामी दीपंकर महाराज की माने तो मैं कहूंगा कि यह उद्घाटन मात्र नहीं है यह उद्घोष है एवं इस उद्घोष को प्रत्येक व्यक्ति वह प्रत्येक सनातनी तक और प्रत्येक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना ही हर व्यक्ति का लक्ष्य है और जैसे कपिल भाई ने कहा कि हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वही मुझे समझ आता है कि जैसे अर्जुन का निशाना मछली की आंख थी वैसे ही लक्ष्य को प्राप्त करना जहां बैठे हर व्यक्ति वह हर योद्धा का मैं समझता हूं कि लक्ष्य है, कुछ कहना नहीं है वह चाहते थे कि रामल्ला आकर स्वयं निमंत्रण दे वो तभी जाएंगे एवं शायद मुझे लगता है कि मनुष्य के निमंत्रण को निमंत्रण नहीं मानते हैं, वह सब मैं समझता हूं कि प्रीप्लान चीजे होती हैं परंतु अगर जो होता है तो मैं उसका स्वागत करता हूं इससे ज्यादा बेहतर और क्या होगा, हमें लगता है कि अब कोई धारणा नहीं होगा एवं जैसे 370 हटी कोई तमाशा नहीं हुआ वैसे ही अगर एनआरसी यह युसीसी लागू होता है तो लोग स्वागत ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *