सिपाही अवनीश दुबे को कुचल कर मारने वाला बदमाश गिरफ्तार:

सिपाही अवनीश दुबे को कुचल कर मारने वाला बदमाश गिरफ्तार:

कौशांबी:04/02/2024

यूपी के कौशांबी में सराय अकिल पुलिस व SOG  टीम ने सुबह एक बदमाश को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है। बदमाश के दाहिने पैर मे पुलिस की गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस अफसर के मुताबिक, गिरफ्तार किया गए बदमाश ने एक सप्ताह पहले सिपाही अवनीश दुबे को वाहन रोके जाने की कोशिश मे कुचल कर मार दिया था। पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की तलाश कर रही है।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम को मुखबिर ने पुरखास व युसुफपुर गाव के वीराने मे बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली। SOG व सराय अकिल थाना पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए सुबह करीब 6 बजे घेराबंदी शुरू की। पुलिस के आसपास होने की भनक बदमाशो को लग गई। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम कर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही ने पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। उसके दाहिने पैर मे गोली लगी है। उसे घायल हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
बदमाश से प्राइमरी पूंछ-तांछ मे उसने अपना नाम राजेश केसरवानी पुत्र रामकृष्ण केसरवानी निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज बताया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध मे प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया गया है। जनपद पुलिस भी बदमाश के आपराधिक इतिहास की तलाश कर रही है। बदमाश के बारे मे मऊ चित्रकूट मे चोरी के वारदात को अंजाम देने क केस दर्ज है। शेष अन्य इतिहास की खोज बीन कराई जा रही है।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, बदमाश से सिपाही अवनीश दुबे हत्याकांड के संबंध मे पूंछ-तांछ कराई जा रही है। प्राथमिक स्तर पर बताया गया कि बदमाश क्षेत्र से बकरा चोरी कर बुलेरों कार से भाग रहे थे। जिनको पकड़ने की कोशिस मे कार से बदमाश राजेश केसरवानी ने सिपाही को टक्कर कार कर मौत के घाट उतार दिया। शेष अन्य बदमाश एवं घटना मे प्रयुक्त कार को बदमाश की निशानदेही पर बरामद किया जाएगा। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *