कानपुर:05/02/2024
कानपुर के पूर्व बार एसोसिएशन के मंत्री अरिंदम सिंह पर एक अधिवक्ता ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं दरअसल कानपुर मे रविवार को वकीलों के दो पक्षों में मारपीट का मामला समाने आया था इसी मामले को लेकर एक पक्ष सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है
चकेरी निवासी अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला ने अरिदमन और उनके साथी वकीलो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करी है पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद पीड़ित ने बताया कि अरिदमन सिंह आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं जिसके ऊपर पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं वे लगातार दस लाख रूपए की मांग कर रहा है न देने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां देता है शिरोमणि शुक्ला ने बताया कि रविवार को वह अपने भतीजे के साथ घर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में अरिदमन सिंह ने उनको घर के बाहर रोक लिया और बैट से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए और लाइसेंसी रिवाल्वर से उनकी गाड़ी में हमला कर दिया किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और चकेरी पुलिस को सूचना दी लेकिन चकेरी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं करी शिरोमणि शुक्ला का आरोप है कि अरिदमन उनको लगातार धमकियां दे रहा है और चर्चित नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में भी अरिदमन का हाथ था अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने पर बाध्य होंगे।