इटावा:07/02/2024
फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस नहीं कर पाई चोरों से अपने थाने की रक्षा
संबंधित माल न्यायलय मे पेश किए जाने पर माल गायब होने का हुआ खुलासा
गायब हुए वाहनों में दो दर्जन दो पहिया व आधा दर्जन चार पहिया वाहन है शामिल
सभी गायब वाहन 207 एमबी एक्ट में किए गए थे सीज
थाने में रखी सरकारी कैश बुक के मुताबिक 56900 रूपये भी पाए गए कम
थाना परिसर एवं थाने में रखे माल का चार्ज होता है हेड कांस्टेबल के पास
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 409 के तहत दर्ज कराया मुकदमा
लोगों की सुरक्षा करने वाले थाना भी नहीं रहे चोरो की हद से बाहर
सूत्रों की माने तो इस पूरे प्रकरण मे हो सकती है किसी विभागीय कर्मचारी की संलिप्तता!!
सन 2015 से 2023 तक के माल सत्यापन में हुआ खुलासा
सरकारी धन के गायब होने व थाना परिसर में खड़े वाहनों के गायब होने को लेकर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप