Lucknow से Varanasi के लिए फ्लाइट सेवा शुरु. सीएम योगी ने किया शुुभारंभ

Lucknow से Varanasi के लिए फ्लाइट सेवा शुरु. सीएम योगी ने किया शुुभारंभ

Flight start between Lucknow to Varanasi.

लखनऊः- प्रदेश के अंदर विकास को रफ्तार देते हुए आज सीएम योगी आदित्यनाथ  CM Yogi Adityanath लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया. जिसके बाद से अब प्रदेश के अंदर लखनऊ से वाराणसी जानें का मार्ग औऱ भी सुलभ हो गया है। विमान शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार और इंडिगो के सभी निदेशक मंडल को धन्यवाद, आज राज्य की राजधानी को देश की अध्यात्मिक राजधानी से विमान् सेवा से जोड़ा जा रहा है। इससे व्यापारियों श्रद्धालुओं की मांग पूरी हुई है, काशी आज अध्यात्मिक सांस्कृतिक विकास के साथ भौतिक विकास मे भी काफी प्रगति की है.

यूपी में विमान सेवा के विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश मे पिछले छ वर्ष मे वायु सेवा का तीव्र विकास हुआ है, छ वर्ष पहले मात्र दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, आने वाले समय मे दो नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील होने जा रहे है, अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्दी सेवा से जुड़ जाएंगे। उड़ान योजना ने प्रधानमंत्री के हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा कर सके ये संकल्प साकार हुआ है। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री आवागमन 52 लाख तक हो चुका है, आज़मगढ़ श्रावस्ती सोनभद्र चित्रकूट अलीगढ़ मेरठ मुरादाबाद जैसी अछूती जगह भी एयरपोर्ट सेवा से जुड़ने जा रही है, हमने 5 डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए एम ओ यू किया है। इंडिगो सेवा आज तेजी से विस्तार होने वाली विमान सेवा है, 2006 से यह संचालित है, इंडिगो मे कवालिटी है, आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे बहुत संभावनाएं है, इस प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना होगा,जो क्वालिटी देगा वह प्रगति करेगा,आज के समय इंडिगो अच्छा कार्य कर रही है। मेरा सुझाव है कि आने वाले समय मे इस सेवा को प्रतिदिन कर ले, और समय सारिणी को भी थोड़ा आवागमन के अनुसार सही कर लें,इससे यात्रियों को सुविधा होगी। सभी यात्रियों को मंगलकामना करते हुए सफल यात्रा की शुभकामनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *