हरदोई 8/1/2024
–पाली के व्यापारी अपहरण में पुलिस की तीसरी मुठभेड़
-मुठभेड़ में 1 अपहरणकर्ता घायल दूसरा गिरफ्तार
-मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल 1 सिपाही भी हुए घायल सभी सीएचसी पिहानी भेजे गए
-बीती19 दिसंबर को पाली के बारी निवासी कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा का हुआ था अपहरण
-पहले ही तीन आरोपियों को दो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में हुए व्यापारी अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता और 25 हजार के इनामी रविकांत की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से रविकांत घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल व सिपाही भी घायल हुए है।
बीती 19 दिसंबर को पाली थाना क्षेत्र के बारी निवासी कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा का अपहरण हुआ था।व्यापारी के परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी।इस मामले में व्यापारी के अपहरण की साजिश रविकांत ने ही रची थी।रविकांत बारी में रामजी के मकान से कुछ ही दूरी पर रहता है और उसकी रामजी से रंजिश भी है जो मुठभेड़ में घायल हुआ है इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस से मुठभेड़ में रविकांत पुत्र आमोद निवासी बारी थाना पाली जिसके बाएं पैर में गोली लगी है जबकि साथी ओमप्रकाश पुत्र छविनाथ निवासी कुकहा महमूदपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर गिरफ्तार किया गया।इस घटना में हेड कांस्टेबल पवन व सिपाही सुरेन्द्र सिपाही भी घायल हुए है।
मामले की जानकारी देते एसपी केशव चन्द गोस्वामी ने बताया कि सर्विलांस स्वाट और पिहानी पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की तलाश में मौजूद थी तभी सूचना मिली कि बाइक से दो लोग जो संदिग्ध है जा रहे है।सूचना पर पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा में अंडरपास जब पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी कार्यवाई में रविकांत घायल हो गया।घटना के बाद 2 असलहे के साथ कारतूस खोखा व बाइक भी बरामद हुई है।उक्त मामले में पहले ही तीन आरोपियों को दो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।
हरदोई