गाजियाबाद की डासना जिला जेल में सजा राम दरबार

गाजियाबाद की डासना जिला जेल में सजा राम दरबार

गाजियाबाद: 9/1/2024

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने कहा है कि हर जेल में दीपावली जैसा माहौल बनाकर जेल को सुधार ग्रह की तरह पेश किया जाये। मिले आदेश के बाद गाज़ियाबाद जेल प्रशासन ने जेल में बंद बंदियों के द्वारा भगवान राम के राजतिलक और उनके आदर्शों को प्रस्तुत किया है। जेल मे इस आयोजन का आज से रिहर्सल शुरू हो गया है। जेल मे बंद बंदियों ने आज इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और गणेश वंदना से शुरू की। जेल के अंदर सजावट देख ऐसा लग रहा था मानो दिपावली पर किसी आलीशान कोठी रोशनी से जगमगा दिया हो। रोशनी के बीच एक मंच को राम दरबार के रूप में सजाया गया था। भगवान राम लंका मे रावण का वध करने के बाद माता सीता लक्ष्मण और हनुमानजी सहित जब अपनी जन्म भूमि श्री अयोध्या जी वापस आते है और आते ही भगवान श्री राम अपनी जन्म भूमि को नमन करते हैं। जिसके बाद गुरु और माताओं को प्रणाम कर अपने भाई भरत को गले लगाते हैं। भरत श्री राम को उनकी खड़ाऊ पहनाते है जिसके बाद विधि विधान के साथ उनका राज तिलक होता है।

इस भव्य आयोजन पर जेल अधीक्षक ने बताया प्रभु के आदर्शों को जीवन मे उतार कर जेल को सजा घर की जगह सुधार घर मे बदला जाएगा जिससे यहां से बाहर निकलने वाला हर अपराधी समाज मे समाजिक व्यक्ति की तरह जीवन बिता सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *