संभल: 10/1/2024
संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के गांव में एक युवती ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी परिजनों के मुताबिक झोलाछाप से तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है बता दें कि 27 जनवरी को युवती की बारात आनी थी।
पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम करेली करेला से जुड़ा है जहां मंगलवार को गांव निवासी युवती ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर जान दे दी पीड़ित पिता के अनुसार उसकी बेटी की आगामी 27 जनवरी को शादी थी घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी जबकि वह खुद बेटी की शादी का दहेज का सामान लेने के लिए बाजार आया हुआ था खरीदारी कर जब वह घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद था जिस पर दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी तरह घर का दरवाजा खोला अंदर जाकर देखा तो बेटी छत पर लगे बिजली के पंखे से लटकी हुई थी इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस ने मृतका के शव को पंखे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया पीड़ित पिता का आरोप है कि पड़ोस में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की है जिसमें उसके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति भी शामिल है पीड़ित पिता का आरोप है कि झोलाछाप उसकी बेटी को डरा धमका कर शादी के लिए दवाब बना रहा था जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने सुसाइड कर लिया पीड़ित के अनुसार जब घर में कोई नहीं होता था तो आरोपी झोलाछाप उसके घर पर आ जाता था वारदात वाले दिन भी आरोपी झोलाछाप घर पर आया था इसके कुछ देर बाद ही उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम करेली करेला निवासी जाकिर ने तहरीर देकर तस्कदीर पर आरोप लगाया गया कि उसकी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाया गया जिस कारण उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है बताते चलें कि कुछ दिन बाद ही युवती की शादी थी परिवार में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी लेकिन एक ही झटके में सारी खुशियां मातम में बदल गई बेटी की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।