शाहजहांपुर: 14/1/2024
यूपी के शाहजहांपुर में कटरा थाने से वांछित था हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता अंकित वर्मा।
मकान कब्जा करने देर रात घर मे घुसकर की थी मारपीट,फायरिंग,करीब दो दर्जन पर दर्ज हुआ था केस।
शहर से लेकर लखनऊ तक चलती रही पैरवी,घटना के छह माह बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भेजा जेल।
करीब छह माह पूर्व मकान पर कब्जा करने गए दबंगो पर दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे शहर के हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है।लेकिन इसके लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि मामला सीधे सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ था।करीब एक माह पूर्व भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शहर में दबिशें दी लेकिन सत्ताधारियों की पैरवी के चलते पुलिस उसे पकड़ नही पायी।तो वहीं जब पुलिस ने दोबारा में आरोपी को पकड़ा तब भी शाहजहांपुर से लेकर लखनऊ तक आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा था।लेकिन पुलिस ने फिर भी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 08 जुलाई 23 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति के मकान के बंटबारे को लेकर परिवार में ही विवाद चल रहा है इस दौरान देर रात करीब दो दर्जन लोग उसके मकान में कब्जा करने घुसे थे।जिसमे मारपीट,फायरिंग की गई थी।पुलिस ने इस मामले में गम्भीर धाराओं में पांच ज्ञात व 20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।जिसमे शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम कॉलोनी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता अंकित वर्मा फरार चल रहा था।
सबसे खास और दिलचस्प बात यह है कि हिस्ट्रीशीटर अंकित वर्मा हाल ही में हुए नगर निगम के चुनाव में बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी भी रह चुका है।यही नही हिस्ट्रीशीटर की एक माननीय और उनके निजी प्रतिनिधि से गहरी नजदीकियां है जिसके चलते पुलिस ने बेहद ही दबाब के बाद उसे जेल भेज पाया है।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी शाहजहांपुर से लेकर लखनऊ तक हिस्ट्रीशीटर की पैरवी की गई।