इटावा:  प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही जीवित बच्चों को मृत बताकर परिवार को सौंप दिया

इटावा: प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही जीवित बच्चों को मृत बताकर परिवार को सौंप दिया

इटावा:16/1/2024

 

इटावा बकेबर नेशनल हाईवे के किनारे बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल कार्यवाही के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की लीपापोती..

-इटावा नेशनल हाईवे थाना बकेबर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर शाम इटावा के बकेवर में स्थित केशव हॉस्पिटल में एक महिला का 30 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन किया जाता है जिसमें बच्चे को मृत बता कर परिजनों को दफनाने के लिए दे दिया गया उसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि जब दफनाने गए तो बच्चा जीवित था और नाभि में कैंची लगी छोड़ दी गई जब तमाम मीडिया अखबारों में यह खबर प्रकाशित हुई तो उसके बाद मौके पर डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास एवं यतेंद्र राजपूत हॉस्पिटल का मौका मोइना करने पहुंचें..

अस्पताल संचालक और डिप्टी सीएमओ की कुछ देर बंद कमरे में गुफ्तगू होने के बाद जब मीडिया द्वारा डिप्टी सीएमओ से कार्यवाही पूछी गई तो डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल की ओटी सीज करने की बात कही तथा यह भी कहा की अस्पताल का कोई भी और कहीं भी रजिस्ट्रेशन नहीं है अब सवाल उठता है कि जब अस्पताल का कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है तो अस्पताल में कैसे ऑपरेशन हुए और ऑपरेशन हुए तो डिप्टी सीएमओ ने कार्यवाही के नाम पर ओटी किस आधार पर सीज की जबकि अस्पताल को और घटनाओं के लिए खुला ही छोड़ दिया आखिर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के दिये गए आदेशों पर क्यों लगाया जा रहा है पलीता विना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों में आये दिन लोग गवा रहे है अपनी जान आखिर कब होगी कार्रवाई

*इटावा उत्तर प्रदेश*

*बाइट-श्रीनिवास डिप्टी सीएमओ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *