फिरोजाबाद: 18/1/2024
गैंगस्टर संतोष उर्फ पप्पू की चल अचल सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के आदेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के पर्यवेक्षण में एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत, तहसीलदार नवीन कुमार, सीओ राकेश वशिष्ठ, प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक, प्रभारी निरीक्षक अरांव योगेन्द्र पाल सिंह थाना प्रभारी नगला खंगर अंजीश कुमार की मौजूदगी में पुलिस के द्वारा 9 करोड़ बयानवे लाख छः हजार दो सौ छत्तीस रुपए की कुर्की की गई है। गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिंह निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज की चल अचल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर सीज की कार्रवाई की है। लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गई संपत्ति के बारे में सभी को अवगत कराया गया और बताया गया कि इस संपत्ति को किसी व्यक्ति के नाम खरीद-फरोख्त न किया जाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट के दो, यूपी गुंडा एक्ट का, धारा 110 जी सीआरपीसी का एक तथा अन्य मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी संतोष उर्फ पप्पू द्वारा लगातार अपराध करते हुए कई सम्पतियां अपने नाम, पत्नी के नाम, भाइयों के नाम से क्रय की गई है।