कछुओं की झिल्ली के साथ दो तस्कर गिरफ्तार प्रतिबंधित कछुओं की 36 किलो झिल्ली बरामद

कछुओं की झिल्ली के साथ दो तस्कर गिरफ्तार प्रतिबंधित कछुओं की 36 किलो झिल्ली बरामद

इटावा :26/01/2024

 

इटावा वन विभाग और यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी (झिल्ली) की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिल्पतार कर लिया तस्करों से 36 किला कैलिपी बामद की गई है वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से वन विभाग और यूपी एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि मध्यप्रदेषण के साथ-साथ मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा आदि जिलों से प्रतिबंधित, संरक्षित प्रजाति के कछुओं को इटावा में एकत्रित कर उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल में सप्लाई करने के काम में लगे हैं इस पर डीएफओ अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में वन विभाग व एसटीएफ ने कार्रवाई की मंगलवार को इटावा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में पार्सल बुक करके प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी को पार्सल कराने आए एक महिला समेत दो तस्करों को दोनों टीमों ने पकड़ लिया गिरफ्तार हुए आरोपियों ने अपना नाम जगदीश निवासी कोकापुरा और राजेंद्रीय देवी निवासी कछुओं की झिल्ली के साथ पकड़े गए तस्कर स्रोत वन विभाग

कोकपुरा इटावा बताया

पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा से प्रतिबंधित कछुओं को एकत्रित करके उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचते हैं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग इटावा के सुपुर्द किया गया अभियुक्तों के पास से 36 किग्रा कछुओं की कैलिपी बरामद की गई टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, सत्यनारायण यादव, प्रबल प्रताप सिंह, शिव प्रसाद, ताबिश अहमद, स्कांन के महासचिव राजीव चौहान, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजीव चौहान आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *