अमेठी:06/02/2024
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गाड़ी टकराने के विवाद के बाद दो पक्षो के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे ठेकेदार के गनर को स्कोर्पियो सवार दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। दबंगों की पिटाई से गनर सिपाही को गंभीर चोटें आई, जिसको आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज भेजा गया। जहाँ पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल डॉक्टर ने कांस्टेबल को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया । जहां पर उसका इलाज चल रहा है। अभी भी घायल कांस्टेबल बेहोशी की स्थिति में है। डॉक्टर ने बताया कि उसको सर पर गंभीर चोटें आई हुई है संभव होता है हेड इंजरी हुई है इसके साथ-साथ उसके हाथों में भी छोटे हैं। ऑन कॉल डॉक्टर को बुलाया गया है और उनके जांच के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि घायल कांस्टेबल का इलाज यहां पर हो पाएगा अथवा उसको हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे के पास का है। जहां आज दोपहर ठेकेदार रूपेश सिंह अपने सरकारी गनर के साथ रायबरेली से बहादुरपुर आ रहे थे। इसी बीच चौराहे के पास ठेकेदार रूपेश सिंह की फार्च्यूनर कार की सामने से आ रहे स्कोर्पियो से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद थोड़ी देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद गनर रणधीर चावड़ा ने बीच बचाव करने की कोशिश की। बीच बचाव करने से नाराज स्कोर्पियो सवार दबंगो ने गनर की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल सिपाही को फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रणधीर चावड़ा नाम का एक कांस्टेबल आया है, जिसके सिर समेत पूरे शरीर मे चोट के निशान है। कांस्टेबल अभी बेहोशी की हालत में है और उसका इलाज जारी है। जबकि वहीं पूरे मामले पर तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि सिपाही ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात था और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक काली स्कोर्पियो से ठेकेदार की फार्च्यूनर की टक्कर हो गई। स्कोर्पियो सवारों ने गनर की पिटाई की है। रायबरेली जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।