वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है

वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है

अयोध्या 06-01-2024

वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है जब रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने वाले हैं । विराजमान होने वाली नवनिर्मित रामलाल की 5 फुट की आदमकद की मूर्ति भी फाइनल कर ली गई है,जिसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है तो रामलला को सजाने के लिए वस्त्र भी तैयार हो रहे हैं । मिलिए रामलला के उस दर्जी से जो पीढ़ियों से अपने आराध्य के वस्त्र तैयार कर रहा है । इस बार अस्थाई मंदिर में विराजमान चारो भाइयों और हनुमान जी के वस्त्र तो तैयार किए ही जा रहे है  साथ ही 51 इंच के प्राण प्रतिष्ठित होने वाले बाल राम लला के वस्त्र भी तैयार किए जा रहे है । इसी के साथ हम यह भी बताएंगे की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला किस रंग के वस्त्र पहनेंगे और अलग-अलग दिन वह कौन-कौन से वस्त्र धारण करते हैं ।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 22 जनवरी की ऐतिहासिक समय में रामलला किस रंग की पोशाक पहनेंगे और कौन दरजी रामलला की पोशाक तैयार कर रहा है और उसका अपने आराध्य से कितना गहरा नाता है।

1985 से अयोध्या में एक परिवार राम लला के वस्त्र  सिल रहा है और यह काम करते हुए उसकी तीन पीढ़ियां बीत गई । इस बार भी यही शंकर लाल का परिवार अपने आराध्य के वस्त्र तैयार कर रहा है । प्राण प्रतिष्ठा के समय राम लला पीला वस्त्र धारण करेंगे लेकिन दिन के हिसाब से बाद में वह सफेद वस्त्र धारण कर लेंगे ।

श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के  वस्त्र का रंग दिन के अनुसार बदलता रहता है । रविवार को वह गुलाबी , सोमवार को सफेद , मंगलवार को लाल , बुधवार को हरा ,  गुरुवार को पीला , शुक्रवार को क्रीम और शनिवार को रामलला नीला वस्त्र धारण करते हैं । इस बार प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दिन सोमवार है इसलिए उसे दिन रामलला सफेद वस्त्र धारण करते हैं । लेकिन विशेष आयोजन के दिन पीला वस्त्र पहनना शुभ होता है । इसलिए प्राण प्रतिष्ठा के समय उन्हें पीला वस्त्र पहनाया जाएगा लेकिन बाद में वह सफेद वस्त्र धारण कर लेंगे । जैसे रामनवमी के समय दिन कोई भी हो उन्हें पीले वस्त्र पहनाए जाते हैं । पीला वस्त्र खास प्रयोजन पर ग्रह नक्षत्र की अनुकूल भी होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *