बिजनौर:15/1/2024
बिजनौर के चांदपुर में प्रशासन की टीम ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान की पांच संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। पिछले साल लगी गैंगस्टर के मुकदमे में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कार्यवाही की गई है चांदपुर तहसीलदार ने पुलिस की निगरानी में पांच संपत्तियों को कुर्क किया, इसमें ईंट भट्टा, भट्टे की जमींन, कस्बे में एक प्लाट व खानपुर खादर की झील की जमीन है । कुर्क की गई संपत्तियों की रकम करीब दो करोड़ 40 लाख आंकी गई है।
दरअसल बिजनौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान का निवास स्थान चांदपुर में है और चाँदपुर नगरपालिका से उनकी पत्नी जीनत शेरबाज पठान पालिकाध्यक्ष है पालिका चुनाव के बाद से उनकी परेशानियां रुकने का नाम नहीं ले रही है पालिका चुनाव के बाद उनपर मुकदमा लगा वह जेल चले गए थे उसके बाद ही उनपर गैंगस्टर का मुक़दमा लगा था जिसमें यह कार्यवाही की गई है शेरबाज पठान के खिलाफ पिछले साल 2023 में लगे गैंगस्टर के मुकदमे में कार्यवाही की गई है तहसीलदार चांदपुर प्रभा सिंह ने उनकी संपत्तियां बताकर गांव मिर्जापुर बेला में ईंट भट्ठा व जमीन, गांव ताहरपुर में जमीन, चांदपुर कस्बे का एक प्लाट व खानपुर खादर की जमीन कुर्क की है जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तहसीलदार चांदपुर ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर की है इन संपत्तियों को कुर्क किया है जिसकी क़ीमत करीब दो करोड़ 40 लाख आंकी गई है। एसडीएम चांदपुर ने कुर्क संपत्तियों व आंकी गई रकम की पुष्टि की है ।
वही इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने बताया कि भाई व पिता से लिए गए पैसों से उन्होंने ईंट भट्ठा, कस्बा चांदपुर का प्लाट व खानपुर खादर में झील की जमीन खरीदी थी जिसके उनके पास बैनामें है बाकी दो ओर संपत्ति जो बताई जा रही है वह मेरी नहीं है और ना ही मैंने कोई गलत काम कर संपत्ति खरीदी है । बेवज़ह परेशान किया जा रहा है ।