अलीगढ़:19/1/2024
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्रनगर से सामने आया है जहां के रहने वाले एक पीड़ित युवक के द्वारा आज SSP कार्यालय पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है, जिसके उपरांत एसएसपी संजीव सुमन के द्वारा मामले में जांच कर क्षेत्राधिकार को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, इधर पूरा मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक अभिषेक सिंह के द्वारा बताया गया की 2 साल पहले उसके पिता पर पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत संपत्ति जातिकरण की कार्रवाई की गई थी,जिसमें उसकी कार बलेनो को भी सीज कर दिया गया था, तो वहीं पीड़ित युवक के द्वारा बताया गया की कार उसके नाम थी और उस पर किसी प्रकार का कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था जीसके बाद हाई कोर्ट के द्वारा उसकी कार को रिलीज करने के आदेश जारी किए गए थे, तो वहीं पूरे मामले में है DM ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार को रिलीज करने के आदेश दिए और थाना सिविल लाइन क्षेत्र से कार रिलीज करने को कहा गया,वही थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा बताया गया कि उसकी कार पनेठी यार्ड में खड़ी है वहां जाकर वह अपनी कर को ले सकता है जब वह अपनी कार लेने यार्ड में पहुंचा तो सिर्फ उसकी उसकी कार का ढांचा मिला, कार का सभी सामान गायब हो चुका था कार ईटों पर खड़ी नजर आई,बताया गया है कि कार में लगभग ढाई लाख का नुकसान है, जिसके उपरांत आज उसके द्वारा मामले में एसएसपी संजीव सुमन से मिलकर कार्रवाई की मांग की है इधर एसएसपी ने तत्काल मामले में है CO को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं,