4/1/2024= कासगज:
विवाद को लेकर हुई फायरिंग से इंस्पेक्टर के लगी गोली,गोली को चिकित्सकों ने निकाला, खतरे से वाहर हैं इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर,एसपी सहित अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा, पुलिस ने पूरे गांव को किया छावनी में तब्दील।
यूपी के कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुलिस के सामने हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर गोली का शिकार हो गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ अलीगढ के लिए रेफर किया गया था, अलीगढ़ के वरुण ट्रामा सेंटर मैं उनकी शल्य चिकित्सा सम्पन्न हो गई है और उनके कंधे के पास धंसी गोली को भी निकाल लिया गया है।
ए डी जी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा उनसे मुलाकात के बाद मीडिया को दिया गया व्यान से इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर के परिजनों मैं विश्वास जागा है, अनुपम जी ने बताया है कि घटना के बाद गांव नगला नरपति में कासगंज एसपी, सौरभ दीक्षित एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, सीओ विजय कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है। पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।वही पुलिस आरोपियों की पहचान करके उनके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा,पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बतादें कि कल शाम 7 बजे के बाद गोलीबारी की जो घटना घटित हुई है उसके पीछे की कहानी मैं दो पक्षों में दस बीघा जमीन को लेकर चल रहा विवाद है, दोनो पक्ष इस जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे है गांव नगला नरपति यादव बाहुल्य गांव है। यहां दो यादव परिवारों के बीच लम्बे समय से दस बीघा जमीन को लेकर जंग छिड़ी हुई थी। शिवपाल और दूसरे पक्ष के ऋषिपाल अपना अपना हक जता रहे थे। विवाद गहराया और मामला पुलिस प्रशासन पर पहुंच गया। इधर ऋषिपाल का आपराधिक इतिहास है, इसके पांच बेटे भी साथ देते हैं, उनमें से पुलिस ने दो बेटों को पिछले दिनों ही जिला बदर घोषित किया था, वह तबसे गायब है, मगर तीन पुत्र पिता के साथ गांव में रहते हैं।
वही दूसरे पक्ष से ऋषिपाल भी इसे अपनी मूंछों का सवाल बनाए हुए हैं, फसल सिंचाई मांग रही थी, इसके लिए शिवपाल ने एक नलकूप संचालक से बात कर ली थी,इसके लिए ट्यूबवेल से खेत की दूरी अधिक थी, उसने ट्यूबवेल से खेत तक प्लास्टिक का पाइप बिछा दिया था, ऋषिपाल पक्ष के लोग 50 मीटर ट्यूबवेल के पानी के पाइप को काट कर ले गए, वहीं दूसरे पक्ष शिवपाल के लोगों ने ऋषिपाल की भैंसे अपने यहां पर बांध ली। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हुआ तो गांव के ही लोगों ने फोन करके पुलिस बुला ली, इस दौरान फायरिंग हुई और इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ के गोली लग गई। उन्हें गंजडुंडवारा के साममुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया था, पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही गांव नगला नरपति में कासगंज एसपी, सौरभ दीक्षित एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, सीओ विजय कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद है। पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वही सिकन्दरपुर वैशय थाने मै तैनात इंस्पेक्टर क्राईम दिनेश कुमार यादव ने नगला नरपत मै कल दो पक्षो मै हुई गोली कांड व पुलिस पर फायरिंग की घटना को लेकर 19 लोगो कै खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई वाई की जा रही है ।तथा इन लोगों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है ।