ग़ाज़ियाबाद: 17/1/2024
इंदिरापुरम। अभयखंड चौकी क्षेत्र के महालक्ष्मी स्क्वायर में 25 लोगों को अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। चार लाेगों ने लक्ष्मी मैनेजमेंट के नाम से ऑफिस बनाकर पूरा खेल किया। पूर्वांचल के लोगों को 30 से 80 हजार रुपये वेतन मिलने का सपना दिखाकर वीजा और पासपोर्ट भी दिए। बाद में सभी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फ्लाइट उड़ने से दो घंटे पहले टिकट रद्द कर दिए।
देवरिया के पीड़ित हरिओम ने बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले कंपनी ने अजरबैजान में नौकरी कर 30 से 80 हजार रुपये कमाने का मैसेज भेजा था। बाद में पता चला कि कंपनी का ऑफिस लक्ष्मी मैनेजमेंट के नाम से इंदिरापुरम के अभयखंड चौकी क्षेत्र में महालक्ष्मी स्क्वायर में बना है। वहां पर मौजूद अजय, गंगासागर, नीतू और आशुतोष ने बातचीत में बताया कि अजरबैजान में मिस्त्री, बढ़ाई, सैलून और अलग-अलग तरह की नौकरी के लिए वैकेंसी आई है।
इच्छुक लोगों के आवेदन कराकर विदेश भेजा जाएगा। चारों ने पूरी योजना बताकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। बाद में उनसे गाजियाबाद बुलाकर मेडिकल प्रक्रिया के नाम पर करीब चार हजार लिए। उनके साथ महाराजगंज से उदय कुमार वर्मा, देवरिया के शिशिर प्रकाश पांडेय, राजकुमार दूबे निवासी कुशीनगर और कुंडाल मदेशिया निवासी देवरिया, सौरव पांडेय और महाराजगंज से अवियु चौधरी भी विदेश जाने के लिए ठगों के जाल में फंस गए। उनका कहना है कि ठगी के इस जाल में पूर्वांचल के 25 से अधिक लोग हैं। उन सभी से मेडिकल के अलावा विमान की टिकट, वीजा व अन्य प्रक्रिया के नाम पर 75-75 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराए।