अयोध्या:17/1/2024
22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर राम भक्त किसी न किसी रूप में अपने रामलाल के लिए कुछ करना चाह रहा है, खरमास समाप्त होने के साथ ही 16 जनवरी से रामलाल के नवनिर्मित विग्रह को नवनिर्मित भवन में प्राण प्रतिष्ठित करने के लिए अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे, उससे पहले ही देश के कोने-कोने से राम भक्त कुछ ना कुछ अपने रामलाल को समर्पित करने के लिए लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में इंडिया वॉइस की टीम उसे जगह पहुंची जहां पर वह खास लड्डू बनाए जा रहे हैं, जो 22 जनवरी यानी की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलाल को भोग लगाए जाएंगे, हंस देवराहा बाबा ट्रस्ट की ओर से यह प्रसाद 1111 मन लड्डू प्राण प्रतिष्ठा के दिन भोग लगेंगे जिसको शुद्धता के साथ शुद्ध देसी घी में बेसन के लड्डू तैयार किया जा रहे हैं, चांदी की थाल में 22 जनवरी को रामलाल को यही लड्डू भोग लगाया जाएगा और जो भी विप प्राण प्रतिष्ठा में शामिल रहेंगे उनको 11 लड्डू, उसके साथ ही जो आम राम भक्त अयोध्या आएंगे रामलाल के दर्शन को उनको भी पांच लड्डू टिफिन में पैक करके दिया जाएगा, लगभग 15000 टिफिन की पैकिंग का काम भी मणि रामदास छावनी में किया जा रहा है, हंस देवराहा बाबा के शिष्य रतनलाल अग्रवाल जिनकी अगुवाई में यह लड्डू बनाने का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है उनकी माने तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत सभी विप को यह लड्डू भेंट किया जाएगा।