गाजियाबाद: 26/01/2024
पैरा ओलंपिक गेम खेलने वाला दीपक जो 100 फीसदी विकलांग है उसका निवास सेक्टर एक कामना वैशाली में है उसने अपने रोजगार के लिए एक खोखा सेक्टर 4 आयकर भवन के सामने 2021 मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से काम करने के लिए 200000 का लोन भी लिया था और लोन की किस्त भी समय से चुका रहा था ।
मगर तभी से विकलांग पर निगम के सफाई नायक ओमवीर की निगाहें पड़ी हुई थी और उससे पैसे की डिमांड चालू हो रही थी अभी कुछ दिन पहले यह विकलांग ( पैरा ओलंपिक खिलाड़ी) गेम खेलने के लिए गोवा गया हुआ था मौका देखकर उसका काउंटर पूरे तरीके से नष्ट कर दिया
यह व्यक्ति दिव्यांग है और अपने आर्थिक स्थिति के लिए यह कार्य करता है
नगर निगम के ऐसे कर्मचारियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए।