देवरिया:04/02/2024
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज चीनी मिल ग्राउंड राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी, देवरिया महोत्सव का शुभारंभ पर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देवरिया महोत्सव में साहित्य, कला, संस्कृति, शिल्प, सांस्कृतिक गतिविधियों, कृषि, उद्यान तथा पौराणिकता का संगम देखने को मिलेगा। इसमें विभिन्न विधाओं, लोककलाओं, नृत्य, सुर संगम के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि देवरिया महोत्सव में एक ही जगह पर कला, संस्कृति, गीत-संगीत, व्यंजन की जानकारी, योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे जनपद की सांस्कृतिक पौराणिक ऐतिहासिक परंपराओं से लोगों को परिचित कराने का अवसर भी मिलेगा। प्रदर्शनी का आयोजन 4 फरवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 13 फरवरी से 29 फरवरी तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, भाजपा नेता पवन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भावना द्विवेदी ने किया।