अमेठी:05/02/2024
केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति इरानी के प्रयास से शहर के ककवा रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग मार्ग को आज रेलवे विभाग द्वारा पुनः चालू किए जाने से कस्बे वासियों में दिखीं खुशी,
रेलवे विभाग द्वारा क्रांसिग मार्ग को आज पुनः खोलें जाने से व्यापारियों व कस्बेवासियो में खुशी देखने को मिली,
क्रासिंग खुलने के बाद व्यापारियों ने पटाखे दाग कर एक दूसरे को लड्डू बाट कर खुशी जाहिर की,
और सभी कस्बेवासियों ने सांसद स्मृति इरानी को धन्यवाद कहां