इटावा: 28/01/2024
इटावा थाना चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड पर है हलवाई की दुकान पर 6 माह से काम करवाने के नाम पर बनाए हुए है बंदी ,नही जाने दे रहा घर रोते हुए पिता पहुंचा चकरनगर थाने , दिया शिकायती पत्र….
सवाल उठता है कि आखिर नाबालिक बच्चे से किस आधार पर कार्य करवा रहा हलवाई दुकानदार परिजन जब दुकानदार से अपने बच्चे को छोड़ने की गुहार लगाने गए तो दुकानदार ने परिजनों को धमकाते हुए दुकान से भगा दिया पिता ने दुकानदार पर नाबालिक बच्चे पर जबरन काम करवाने व घर ना भेजने की जिद के कारण बंदी बनाने का लगाया आरोप…चकरनगर पुलिस ने पिता के कहने पर हलवाई दुकानदार पर बिना कार्यवाही किए बच्चे को मुक्त कराया गया