इटावा: 18/1/2024
राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में व नारी शसक्तीकरण के उद्देश्य को लेकर गुवाहाटी से चलकर इटावा पहुंची राष्ट्रीय कैडट कोर कैडेटस की मैगा साइक्लोयोन रैली*
-इटावा राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में व नारी शसक्तीकरण के उद्देश्य को लेकर गुवाहाटी से चलकर इटावा पहुंची राष्ट्रीय कैडट कोर कैडेटस की मैगा साइक्लोयोन रैली रैली का भव्य स्वागत सन्त विवेकानंद स्कूल के बैन्ड CTO अनित चौधरी के संचालन में कैडर द्वारा मधुर संगील बजाकर किया गया
रैली के मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सी०डी० ओर एके० गौतम (आई० ए०एस) मौजूद रहे 14 NCC गलसे कैडेर की एक मैगा साइक्लोचोन रैली बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज में पहुँची एन सीसी महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा आयोजित रैली नारी शक्ती का नारा बुलन्द करते हुए विभिन्न प्रान्तो और शहरों व गावों से गुजर रही है इस रैली की अगुवायी कर्नल अन्धन सैन गुप्ता व बै० कमाण्डर राहुल की अगुवायी में सफलता पूर्वक संचालित हो रही है
इस अवसर पर एससीसी के ADG UP SHE DIRECTRATE मेजर जनरल विक्रम कुमार भी हौसला अफजाबी करने के लिए शामिल होकर मनोबल बढाया
इटावा पहुंचने पर इस रैली का स्वागत 5 UP व्यलियन के कमान्निया आफिसर कर्नल एस० पी० सिंह व सुवेदार मेजर सहाब सिह सेना मेडल और आल पी०आई स्यफ व शविल स्टाफ व एनसीसी के सभी वहादुर कैडेटों ने उत्साह पूर्वक किया प्लेग आफ वीर नारी पुष्पा देवी शहीद पति हवलदार शीशराम राजपूत रेजीमेन्ट ने किया
इस अवसर पर सूबेदार केहर सिंह, मेक बहादुर गनेशक भट्ट
गुरमीत अमरीक CHM देवेन्द्र हवलदार भूवेन्द्र विजय जितेन्द्र
तोरन राजीव दिलखुश राना राजकिशोर जितेन्द्र, विजयन्त सितं चौहान NCC OFFICER – मेजर अवधेश, लेग सुनील सेंगर, कैप्टन धर्म हु CTO अनीकेट, CTO रनजीत ले० सुशील मोहन व सिमिल स्याफ ममता, प्रेमलता, सपना, मायादेवी, मुकेश, AK तिपाठी, रतन, विजेन्द्र, वीरेन्द्र, ओमप्रकार, मनोडा, प्रमोद, मौजूद रहे
इटावा