पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा

पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा

31/01/2024

  • हज़ारों करोड़ की कम्पनी के मालिक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंजीनियर मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA की नीतियों से है प्रभावित
  • समाजवादी पार्टी नेताओ पर लगाये गम्भीर आरोप

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गृह क्षेत्र मैनपुरी निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंजीनियरिंग मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इंजी मनोज यादव प्रदेश के बड़े कारोबारियों में समाहित है वर्ष 2019 में अखिलेश के करीबी होने के चलते इनकम टैक्स ने भी उनके यहाँ बड़े स्तर पर रेड की थी।
मनोज यादव बताया कि घर (सैफई परिवार) में अंदरूनी कलह की वजह से यहाँ पार्टी के मैनपुरी स्तर पर काफी गुट बने हुए हैं और जो समाजवादी पार्टी के जो नेता हैं वो पब्लिक का काम न करके एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं जिससे व्यथित होकर के मैं यहाँ से इस्तीफा दे रहा हूँ।
अखिलेश जी ही मुझे राजनीति में लेकर आये थे उनकी वजह से ही मैं ब्लॉक प्रमुख बना था लेकिन ऐसी गुट बाजी हो गई है और जब सरकार थी उस समय में हम कहीं काम भी नही कर पाते थे चूंकि हमारा मुख्य धंधा तो बिजनेस है और आज जब BJP की सरकार है तो उससे कई दस गुना करीब 5 – 6 हजार करोड़ के हम काम कर रहे हैं तो वहाँ एक तो वे नीतियों से भटक गए दूसरे एक दुसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं और NDA सरकार की जो नीतियां है उनसे प्रभावित होकर के मैं सपा पार्टी को छोड़ रहा हूँ। मोदी जी के समय में अर्थव्यवस्था पाँचवे नम्बर पर पहुँची है दुनियां में देश का नाम हुआ है और खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी अच्छा काम हुआ है गडकरी जी की रोड सेक्टर में बहुत बढ़िया काम किया है तो NDA सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है मोदी जी भी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *