गोंडा:06/02/2024
खबर गोंडा से है। जहां कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरवनाथ पूरवा के रहने वाले तीन युवकों की मुंबई में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। तीनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौत की सूचना मिलते ही आसपास मोहल्ले के लोग भी तीनों मृतकों के घर पहुंच कर परिवार जनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। भैरवनाथ पूर्व के रहने वाले तीन युवक मुंबई में रहकर के फल बेचने का काम करते थे शनिवार देर रात खाना बनाकर खाकर के सो गए थे और गैस बंद करना भूल गए थे जिसके चलते गैस का रिसाव इतना तेज हुआ की गैस के रिसाव की चपेट में आने से दम घुटने से तीनों युवकों की मौत हो गई है।वही मृतकों के परिजनों ने दो लोगों द्वारा फल का अड्डा लगाने को लेकर के हुए विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। मुंबई पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तीनों मृतक युवकों के परिजन शव को लेने के लिए लखनऊ एयर पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए है।
दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले 35 वर्षीय सईद अली,32 वर्षीय सफी अहमद उर्फ छोटकऊ और 30 वर्षीय आजम बीते कई सालों से महाराष्ट्र के ठाढ़े जिले में फल बेचने का काम करते थे और मुंबई के वसई पश्चिम के मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित आशा सदन में किराए का कमरा लेकर एक साथ तीनों युवक साथ में रहते थे। बीती शनिवार की देर रात 11:30 बजे के फल बेचकर अपने रूम पर आए और तीनों ने एक साथ कमरे में बैठ करके खाना खाया था और सो गए थे। कल रविवार को सुबह 10 बजे जब पड़ोस के लोगों ने तीनों युवकों के कमरे से गैस की गंध महसूस की तो इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव कमरे में पड़े थे एक का शव किचन में तो दो युवकों का शव कमरे में पड़ा हुआ था।
वही जब पूरे मामले को मृतक आजम के पिता मोहम्मद सलीम से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि एक लड़का हमारा था और दो लड़के हमारे मोहल्ले के थे। मुंबई के वसई में करीब 10 सालों से रहकर के फल बेचने का काम करते थे। फारूक और मुन्ना कह रहे थे कि अपना अड्डा यहां से हटा लो मेरे लड़के ने कहा कि आप भी लगाओ मैं भी लग रहा हूं और इसी बात को लेकर के झगड़ा भी हुआ था। शुक्रवार को शाम को रात में 9:00 बजे बात हुई थी मेरे बेटे आज हमसे उसके बाद उसका नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। एक युवक द्वारा मेरे दूसरे बेटे को फोन करके सूचना दी गई कि तुम्हारे बेटे का मर्डर हो गया है तुम्हरे कमरे में और तुम्हारी दुकान नहीं लग रही है मेरे बेटे आजम की शादी हो गई थी एक भी बेटे नहीं है तीनों को कुछ खिला करके उनकी हत्या की गई है गैस का अगर हिसाब होता तो पूरे कमरे में फैला उसे मौत ना होती। परिवार के लोग हमारे शव को लेने के लिए मुंबई गए हैं हम यहीं पर अपने लड़के की मिट्टी करेंगे।