अफसरों के सामने गुंडों ने टेंडर आवेदक को मारा पीटा, देखती रही पुलिस 

अफसरों के सामने गुंडों ने टेंडर आवेदक को मारा पीटा, देखती रही पुलिस 

बोली लगाने पर आवेदक को दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान में अफसरों के सामने हुई गुंडई से रद हुई नीलामी

 

लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के रहमान खेडा में स्थित केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान में  यूकेलिप्टस के 728 पेड़ों की नीलामी के दौरान बोली लगाने पर खनन माफिया के साथियों ने माफिया के कहने पर टेंडर आवेदक ठेकेदार को जमकर मारा पीटा। खनन माफिया की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। गुंडई के बाद मीटिंग हाल में मौजूद अफसर भी डर गए और उन्होंने टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया।

पीड़ित अजय कुमार  टिकरीखुर्द गांव मलिहाबाद काकोरी का निवासी है और वह लकड़ी कटान की ठेकेदारी करता है। पीड़ित ने लिखित शिकायत में बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे रहमान खेडा स्थित केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान में नीलगिरी वृक्ष की नीलामी प्रक्रिया में वह शामिल था। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में काकोरी के भलिया गांव निवासी एक खनन माफिया भी मौजूद था। पीड़ित ने बताया कि खनन-माफिया ने पहली बोली लगाई। जिसके बाद उसने बोली लगाई। आरोप है बोली लगाने से नाराज खनन-माफिया उसको अपशब्द कहने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने साथियों के संग मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। हालांकि, संस्थान के कर्मचारियों के हस्ताक्षेप से मामला रफादफा हो गया। जिसके बाद पीड़ित घर जाने लगा। तब खनन-माफिया के एक साथी ने उस पर तमंचा तान जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने बताया कि ठेकेदार ने खनन माफिया व उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

वही इस मामले में एसीपी पश्चिम को सिर्फ मारपीट होने की घटना की जानकारी दी गई थी लेकिन मामला अत्यधिक गंभीर है इसकी जानकारी उन्हें नही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *