कन्नौज ब्रेकिंग:
हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर शुरु हुई बुलडोजर कार्यवाही,कन्नौज मे एक बार फिर गर्जा बुलडोजर आपराधिक गतिविधियों मे प्रयोग किए जाने वाले अपराधी के मकान को प्रशासन द्वारा गिराया जा रहा है।राजस्व टीम व कई थानो की फ़ोर्स मौके पर मौजूद,विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र धरनी धीर पुर नगरिया गाँव का मामला।
सिपाही सचिन राठी के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर के घर चला बुलडोजर।
कन्नौज जिले के विष्णुगढ़ थाना इलाके में 25 दिसंबर की शाम हिस्ट्रशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के घर दबिश देने गई पुलिस पर फायरिंग कर सिपाही को शहीद करने वाले मामले में पुलिस ने आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के मकान को जमींदोज कर दिया। मकान गिराने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में कई थाने की फोर्स पीएसी फायर ब्रिकेट की टीम मौजूद रही। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत योगी सरकार के 2 बुलडोजर वा एक पोखलेन मशीन ने कुछ ही मिनटों में अपराधी अशोक उर्फ मुन्ना यादव के काले साम्राज्य से खड़े किए गए मकान को जमींदोज कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 25 दिसंबर की शाम पुलिस की टीम मुन्ना यादव के घर दबिश देने गई थी इसी दौरान बाप बेटे ने मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी फायरिंग में सिपाही सचिन राठी घायल हो गया था जो उपचार के दौरान शहीद हो गया था। पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खंगाला अपराधी अशोक उर्फ मुन्ना यादव के ऊपर 26मुकदमे विचाराधीन थे। अपराधी ने लोगो को डराने धमकाने के लिए बीच खेत में मकान बना रक्खा था जो दहशत का पर्याय बना हुवा था। सारी कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए मकान को गिराया गया है।
संसार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक)सुबह से पीएसी व भारी फोर्स हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव मुन्ना के गांव में तैनात। 2 बुलडोजर एक पोकलैंड मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। मानकों को ताक पर रख क्रिमिनल एक्टिविटी के लिये बनाया था बंकरनुमा घर। प्रशासन ने अपराधिक गतिविधियों के अनुकूल माना था हिस्ट्रीशीटर का घर। हिस्ट्रीशीटर के घर पर बुलडोजर चलने के बाद धरनी धीरपुर नगरिया गांव में पसरा सन्नाटा। हिस्ट्रीशीटर व उसकी पत्नी सिपाही की हत्या के मामले में जेल में हैं बन्द। हत्यारोपी नाबालिग पुत्र टिंकू को भेजा गया है बाल सुधार गृह। प्रशासन ने बुलडोजर कार्यवाही से पहले खाली कराया था मुन्ना का घर।