मैनपुरी: 17/1/2024
मैनपुरी जिले से है भगवान श्री राम का नाता 14 वर्ष की वनवास के दौरान मैनपुरी में महर्षि मार्कंडेय आश्रम के समीप हजार शिव मंदिर पर किया था विश्राम
मैनपुरी अयोध्या में जहां 22 जनवरी को लेकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है तो वही मैनपुरी में प्राचीन काल ढाई हजार वर्ष पुराने प्राचीन काल में वनवास के दौरान ही मैनपुरी में भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण सभी ने घिरोर क्षेत्र की गांव बिधूना स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम के सभी शिव मंदिर पर पूजा अर्चना की थी गांव के लोग बताते हैं गांव के लोग बताते हैं भगवान श्री राम जब वनवास के दौरान 14 वर्ष को लेकर यहां पर आए थे तभी से इस शिव मंदिर को हजार शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है तो यहां पांच पांडवों की चबूतरे भी अभी सुरक्षित हैं जो काफी वर्ष पुराने हो गए हैं उनका भी पुराना इतिहास है पांडवों के साथ भगवान श्री राम के स्थान पर विश्राम करने के दौरान ही कुछ ही दूरी पर सीता माता ने लक्ष्मण और राम के लिए खाना बनाया था तभी से सीता रसोई के नाम से इस स्थान को जाना भी जाता है