मुज़फ्फरनगर  हथियार बरामद

मुज़फ्फरनगर हथियार बरामद

मुज़फ्फरनगर: 25/01/2024

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर थाना पुलिस ने बुढ़ाना थाना क्षेत्र में स्थित शाहडब्बार गांव में एक मकान पर छापेमारी की छापामारी के दौरान मौके से पुलिस ने तीन अवैध देशी तमंचे ,तीन मस्कट ,एक देशी राइफल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।

दरअसल आपको बता दे की शाहपुर थाना पुलिस ने 25 जनवरी की शाम चेकिंग के दौरान नफीस नाम के एक व्यक्ति को कसेरवा नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया था। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए थे। जिसके बाद थाने लाने पर जब गिरफ्त में आए अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के शाहडब्बार गांव निवासी विजय नाम के एक व्यक्ति के घर बड़ी संख्या में हथियार रखे हैं। जिसके चलते पुलिस ने आज जब बुढाना क्षेत्र में विजय के घर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने तीन अवैध देशी तमंचे, तीन मस्कट, एक देशी राइफल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।

आलाधिकारियों की माने तो इस अवैध हथियार के जखीरा को विजय के भतीजे ने इकट्ठा कर रखा था जिसकी मृत्यु हो चुकी है पूछताछ में यह पता चला है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इन हथियारों को इकट्ठा कर रखा गया था जिस वक्त रहते ही पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि यह 25 जनवरी की शाम को शाहपुर थाना अध्यक्ष व उप निरीक्षक प्रशांत घई के नेतृत्व में कसेरवा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक नफीस नाम के व्यक्ति को रोका गया जिसके पास से एक अवैध अस्लाह बरामद हुआ एवं जब उसे थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो यह जानकारी हुई कि एक विजय….. नामक व्यक्ति शाह टब्बर जो बुढ़ाना में पड़ता है तो उसके घर पर अवैध असलेह की काफी संख्या मौजूद है, थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गई जहां उसके घर से सात अवैध असले बरामद किए गए जिसका विवरण इस प्रकार है उसमें दो तमंचे 12 बोर के हैं वह एक तमंचा 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, दो मस्कट 315 बोर, एक देशी राइफल 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 12 बोर व 10 जिंदा कारतूस 315 बोर के इससे बरामद हुए हैं, किसके द्वारा बताया गया इस के भतीजे की मृत्यु क्योंकि उसके द्वारा ही यह अवैध रूप से अस्लाह इकट्ठा किए गए हैं और संभावित है कि आने वाले चुनाव में इनका दुरुपयोग किए जाने की संभावना थी तो इसक़ी पूरी बरामदगी कर ली गई है और इन अभियुक्तो को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है, हम इसकी सप्लाई चैन को पकड़ने के लगातार प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इसके भतीजे की मृत्यु हो चुकी है जिसके द्वारा यह लाये गए हैं तो हम लोग अपने सूत्रों से खुफिया जानकारी कर रहे हैं कि कहां से यह बने हैं और कहां से यह लाए हैं एवं अन्य जानकारी करके शीघ्र उनकी गिरफ्तारी करेंगे, हां इसकी संभावना है कि जितने वेपंस या जितने कारतूस रखे गए हैं उनकी पूरी तरह संभावित है इनका चुनाव में दुरुपयोग हो सकता हैं इसके दृष्टिगत भी पुलिस द्वारा ये अच्छी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *