मुरादाबाद:26/01/2024
भारत सरकार ने पीतल नगरी मुरादाबाद को एक और तोहफा दिया है, भारत सरकार ने हस्तशिल्प बाबूराम यादव को पदम श्री अवार्ड देने का एलान किया है, पदम श्री मिलने की खबर से पीतल के आइटम पर नक्काशी का जौहर पिरोने वाले बाबूराम यादव फूले नहीं समा रहे हैं,बाबूराम यादव ने कहा कि पदम श्री मिलने की खबर होम सेक्टरी साहब ने दी, हस्तशिल्प बाबूराम यादव ने वॉल प्लेट तैयार की थी,जिस पर बहुत बारीक पंछियों को बनाया गया है, इस नक्काशी को तराशा गया है जिसमे बाबूराम जी को लगभग 4 साल का वक्त लगा है,मुरादाबाद के लिए हस्तशिल्प में पदम श्री अवार्ड दूसरी बार मिला है, इससे पहले हस्तशिल्प गुरु दिलशाद हुसैन को बीते साल मिला था,मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ की सरकार पीतल कारीगरों के लिए बहुत काम कर रही हैं, योगी सरकार ने तो odop योजना चलाई है पीतल कारोबारियों के लिए, हम मोदी जी के आभारी है, बाबूराम यादव ने अपनी नक्काशी की शुरुआत 1962 में की थी, अपने उस्ताद अमर सिंह ने 15 साल इस नक्काशी को सीखा, बाबूराम को इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार शिल्प अवार्ड और पदम श्री से नवाजा गया है, बाबूराम यादव ने अपने पीतल कारोगरों को सुझाव दिया है, कि मेहनत करते रहो एक न एक दिन आपको ये सम्मान मिलेगा, भारत सरकार चाहती है कि कारीगर आगे बढ़े, बाबूराम यादव ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया।