शाहजहांपुर: 8/1/2024
शाहजहांपुर थाना निगोही में नामजद वांछित अभियक्त राम नरेश शक्ला उर्फ नन्हे उर्फ रामास्वामी पुत्र स्व मेवाराम को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, कम्प्यूटर उपकरण व नगदी तथा रबर मोहरें आदि बरामद की गयीं तथा गेल इन्डिया कम्पनी के नाम से फर्जी शाखा चला रहे अभियुक्त का किया भंडाफोड।
थाना स्थानीय से सूचना पर पुलिस फोर्स रामनरेश शुक्ला द्वारा चलाये जा रहे ऑफिस में पहुंचे तो ऑफिस का मालिक राम नरेश शुक्ला उर्फ नन्हे उर्फ रामास्वामी पुत्र स्वा० मेवाराम निवासी मोहल्ला खत्ता कस्बा व थाना शाहबाद जनपद हरदोई उम्र करीब 65 वर्ष को पूर्व में ही सूचना प्राप्त हो चुकी थी, जो आनन फानन में ऑफिस छोड़कर दस्तावेज लेकर भागने की फिराक में था तत्काल ही पुलिस द्वारा जाते हुए पकड़ लिया गया तो जानकारी हुई कि रामनरेश नाम का व्यक्ति मूल रूप से मोहल्ला खत्ता कस्बा व थाना शाहबाद जनपद हरदोई का मूल निवासी है जो राजस्व विभाग के लेखपाल के पद से जमीन दूसरे व्यक्ति के गलत नाम पर रजिस्टरों में अंकित कर लाखों रूपया किसानों से ऐंठने के आरोप में अपनें विभाग से बर्खास्तशुदा कर्मचारी है तथा अपनी फर्जी आईडी व आधार कार्ड बनाकर अपना नाम रामनरेश पुत्र मेवाराम निवासी 144 नगर पराबर कोल्लम केरला 691001 उक्त फर्जी पते के नाम से गैस अथारिटी आफ इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में अपने आप को परियोजना निदेशक गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड शाहजहाँपुर के पद पर बताते हुए एक आफिस का संचालन कर रहा था। रामनरेश शातिर किस्म का अन्तर्राज्य बड़ा ठग है, जिसने वर्ष 2012 में थाना क्षेत्र सदर बाजार शाहजहांपुर में भी करोडो रूपये की ठगी पूर्व ददरौल विधायक के साथ की थी, जिसमें यह थाना सदर बाजार शाहजहांपुर से जेल गया था और 07 महीनें जेल में रहा था। इसके बाद 03 बार कोतवाली सिटी जनपद हरदोई से जेल गया जिसमें रामनरेश द्वारा 06 करोड़ रूपये की ठगी करना बताया है। रामनरेश इस समय भी अपनें किसी अच्छे टारगेट की फिराक में निगोही में एक फर्जी आफिस बनाकर काम कर रहा था जिसमें करीब 18 कर्मचारियों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर झासे में लेकर करीब 02 माह से नौकरी करा रहा था, जिनको अभी तक कोई वेतन नहीं दिया है। अपनी योजना के अनुसार उसने अपने को गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड शाहजहाँपुर (गेल) में अपने आप को फर्जी परियोजना निर्देशक के पद पर रखते हुए 3200 करोड़ रूपये का टेन्डर निकालकर 03 व्यक्तियों को टेन्डर देना निश्चित किया जिनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 03 लाख रूपये तथा सिक्योरिटी के नाम पर 09 करोड़ रूपये दिनांक 10.01.2024 को देना तय था, जिसमें 18 लाख रूपये की डी०डी० बनवाकर रामनरेश उपरोक्त द्वारा प्राप्त कर ली थी तथा निगोही में नटवरलाल रामनरेश अपना खाता खुलवानें की भागदौड़ में लगा हुआ था, परन्तु कर्मचारियों को 02 माह से लगातार बेतन न देने के कारण रामनरेश का जादू ज्यादा समय तक न चल सका और शक होने पर कर्मचारीगणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर थाना निगोही पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित फर्जी दस्तावेज बरामद करते हुए एक बडी ठगी होने से पूर्व ही भांडाफोड़ किया। अभियुक्त रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।