लखनऊ।यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को सुधारने में लगे हुए हैं। वही मानक विपरीत हॉस्पिटलों को सीज करवा रहे हैं की किसी गरीब बेसहारा के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो। वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मानकों को ताक पर रखकर पटेल पॉली क्लीनिक उड़ा रही धज्जियां सरकार को लगा रहे लाखों का चूना।
मानक के विपरीत हो रहा इलाज
मनको को ताख पर रखकर पटेल क्लिनिक चल रहा है।बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा एन0 एस0 पॉलीक्लीनिक स्वास्थ्य विभाग बेखबर है।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को बहला फुसला कर नॉर्मल डिलीवरी का झांसा देकर स्वास्थ्य और उसके जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर से अभी कुछ ही दिन पहले गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी के दौरान हो मौत हो चुकी है। भोली भाली जनता को अपने जाल में फंसा कर तरह-तरह की बीमारियां बता कर जनता से धन उगाई करने का कर रही काम किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के सख्त चेतावनी एवं निर्देशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोग धनरुपी बहती गंगा में गोता मार रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टर लाल,नीली व पीली गोलियां देकर लोगों के स्वास्थ्य और उसके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र मोहान रोड स्थित खुशहाल गंज एन0एस0 पॉलीक्लीनिक का है।
अब देखना है की स्वस्थ विभाग के अधिकारी ऐसे धोखेबाज डॉक्टरो पर क्या कार्यवाही करता है जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही क्लिनिक मे कोई व्यवस्था। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्लिनिक के झोला छाप डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग सहित कुछ दबंग लोगो का संरक्षण भी प्राप्त है। ज़ब कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ़ जाता है तो यह इन दबंग लिखें लोगो को बुलाकर लोगो को पिटवाने और धमकाने का काम भी करता है।