मदरसो में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली

मदरसो में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली

26/01/2024

गणतंत्र दिवस का पर्व सामाजिक, राजनीति व सरकारी व गैर सरकारी दफतरो पर जहा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं मदरसो में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। देश प्रेमी गीत सुनाकर बच्चों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

संभल नगर के मौहल्ला ठेर तेल मण्डी स्थित मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उलूम में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा शान से फहराया गया। बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिस्तां हमारा सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मदरसे के बच्चों ने हिंदी, इंग्लिश व उर्दू में भाषण देकर गणतंत्र दिवस पर रोशनी डाली। वहीं नगर के मोहल्ला हिलाली सराय मे मदरसा सिराजुल उलूम में प्रबंधक मौलाना मौहम्मद मियां ने झण्डा फहराया। उपनगरी सराय तरीन स्थित मदरसा ज़ियाउल-उलूम में प्रबंधक मौलाना खुर्शीद आलम ने तिरंगा झण्डा फहराया। प्रधानाचार्य कारी राशिद ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और आज़ादी दिलाने वाले शहीदो की शहादत को याद किया। मौहल्ला डूंगर सराय स्थित मदरसा निदा ए इस्लाम में वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस व दिगर तालिमात व मालूमात हासिल करने के लिए बच्चों से आहवान किया। तिरंगा झण्डा फहराने के बाद कौमे तराने गाये गये तथा बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *