साधु के भेष में अयोध्या पहुंचे थे सुपर स्टार अक्षय कुमार, जानिये कितना सच-कितना झूठ?

साधु के भेष में अयोध्या पहुंचे थे सुपर स्टार अक्षय कुमार, जानिये कितना सच-कितना झूठ?

07/02/2024

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में साधु भेषधारी का नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ है। लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में साधु के भेष में खुद अक्षय कुमार थे। बॉलीवुड के सिंह कहे जाने वाले अक्षय कुमार का इस तरह से अयोध्या की सड़कों पर नाचते हुए वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी रामलला के प्रति श्रद्धा-भाव की तारीफें कर रहे हैं। हुबहू बॉडी लैंग्वेज और हंसने की उनकी स्टाइल देख सब ताजुब कर रहे हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों का अयोध्या में जमावड़ा लगा था। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी समेत कई अभिनेता रामनगरी पहुंचे थे। अयोध्या में धर्मशाला रोड स्थित दंत धावन कुंड के पास एक होटल चलाने वाले मोहित गुप्ता ने बताया कि 19 जनवरी को मुहूर्त वाले दिन हम सभी लोग साउंड लगाकर रामलला के मंदिर में विराजमान किए जाने की खुशियां मना रहे थे, उन्होंने अपने होटल के सामने घर वालों को भी बुला लिया था। उन्होंने बताया कि रात साढ़े आठ बजे की बात है कि भक्ति गाना बज रहा था एक सेल्फी लेले सांवरिया पर सफेद धोती-कुर्ता और काले रंग की जैकेट में एक साधु पहुंचा ,माथे पर सफेद चंदन और चश्मा था। पगड़ी के साथ-साथ मफलर भी डाल रखा था। गाने पर झूमने लगा। मोहित ने बताया कि उन्हें भी खींचा और कहा कि पाजी इतने खुशी के मौके पर ऐसे नहीं रहते। 20 मिनट तक झूमकर नाचा और चले गए। उनके साथ में एक शख्स और था। हालांकि कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था ,मोहित ने बताया कि उनकी पत्नी अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने पहचान लिया। इसके बाद मोहित ने यह वीडियो अपनी बहन को भेजा था, जहां से वायरल हो गया। हालांकि अभी तक अक्षय कुमार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस वायरल वीडियो की इंडिया वाइस पुष्टि नहीं करता है, कुछ वर्ष पहले अभिनेता अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए रामनगरी पहुंचे थे,उस दौरान वह अयोध्या धाम भी गए थे, लेकिन प्रशंसकों से घिर जाने के बाद वह अपनी कार से नहीं उतर पाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *