कन्नौज 14/1/2024
राम मंदिर में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के लिये कन्नौज की सबसे बुजुर्ग महिला ने गुप्तदान किया है। 103 साल की ये बुजुर्ग रामभक्त महिला कई सालों से ये सपना संजोए थी कि जब भी भगवान राम का मंदिर बनेगा तो उसमें दान दूंगी। डीएम ऑफिस पहुंची महिला की राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों से बात करायी गयी, जिसके बाद बुजुर्ग भक्त ने ट्रस्ट के खाते में गुप्तदान जमा करवा दिया।
कन्नौज के डीएम ऑफ़िस पहुंची यह 103 साल की बुजुर्ग महिला यहां के तिर्वा की रहने वाली रामकुमारी देवी हैं। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी रामकुमारी में भगवान राम की भक्ति में लीन रहती हैं। यह 32 साल से राम मंदिर बनने पर गुप्तदान करने का सपना संजोए थी। अब जब मंदिर निर्माण लगभग पूरा होने को है तो ये भी अपने पोते के साथ गुप्तदान करने निकल पड़ी। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के पास पहुंच जब रामकुमारी देवी ने उन्हें गुप्तदान दिया तो डीएम ने लेने से मना करते हुये उन्हे दान भेजने का सही रास्ता दिखा दिया। 103 साल की बुजुर्ग रामभक्त के जज्बे को देखकर डीएम भी आश्चर्य चकित हो गये।
अपने बेटे, बहु और नाती पोतों के साथ डीएम दफ्तर के बाहर बैठीं रामकुमारी देवी के चेहरे पर राम मंदिर बनने की खुशी अलग ही दिख रही थी। पूछने पर लड़खड़ाती हुई जबान से जिंदगी का शतक पूरा कर चुकी इन बुजुर्ग ने कहा कि हमारी कई सालों से यह इच्छा थी कि भगवान राम का मंदिर बने और हम उसमें कुछ दान दें। आज जब मंदिर बन रहा है तो दान देने जा रही हूं।
रामकुमारी देवी ( 103 साल की बुजुर्ग रामभक्त)