संभल: 14/1/2024
22 जनवरी को डिलीवरी कराने के लिए गर्भवती महिलाएं पहुंच रही अस्पताल
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन का साक्षी बनना चाहती है गर्भवती महिलाएं
22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों को मिलेंगे
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस पवित्र दिन का साक्षी बनने के लिए हर किसी में होड़ सी मची हुई है. आम और खास के साथ गर्भवती महिलाएं भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं. खासकर वह महिलाए जिनकी डिलीवरी जनवरी माह में प्रस्तावित है. इनमें से बड़ी संख्या ऐसी महिलाओं की है, जो चाहती हैं कि 22 जनवरी के शुभ दिन वह बच्चे को जन्म दें. इसके लिए वह डॉक्टर के पास जाकर 22 तारीख को डिलीवरी कराने को बोल रही हैं. वही 22 जनवरी को लेकर चिकित्सकों ने भी ऑफर रख दिया है. इस दिन जिन बच्चों का उनके हॉस्पिटल में जन्म होगा. उनको न सिर्फ उपहार भेंट किए जाएंगे बल्कि डिलीवरी में भी छूट मुहैया कराई जाएगी।
संभल जिले के सदर इलाके में गर्भवती महिलाएं स्त्री रोग विशेषज्ञों के पास पहुंच रही हैं. यहां वह गर्भवती महिलाएं जा रही हैं, जिनकी डिलीवरी इसी माह जनवरी में होनी है. गर्भवती महिलाएं चाहती है कि उनके डिलीवरी 22 जनवरी को हो. क्योंकि उस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और ऐसे में गर्भवती महिलाओं की इच्छा है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को हो और घर में राम जी का आगमन हो. इससे उनके लिए यह पल जीवन भर यादगार बना रहे. संभल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि सक्सैना ने बताया कि उनके अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की 22 जनवरी को डिलीवरी कराने के लिए लाइन लगी हुई है. गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो. डॉक्टर निधि सक्सैना ने बताया कि कुछ महिलाएं ऐसी हैं जिनकी डिलीवरी जनवरी माह के मध्य में है. वह अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वाकर 22 जनवरी कराना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर को लेकर गर्भवती महिलाओं में काफी उत्सुकता है. डॉक्टर निधि सक्सैना ने बताया कि वह लंबे समय से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई है. लेकिन उन्होंने गर्भवती महिलाओं में ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी जो इस बार देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दीपावली या फिर अन्य शुभ दिन पर भी इतनी डिलीवरी के लिए महिलाएं नहीं आती है. जितनी कि इस बार 22 जनवरी को लेकर डिलीवरी के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं.
डिलीवरी कराने वाली महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट, बांटे जाएंगे उपहार
संभल सदर के प्रसिद्ध सुशील सक्सेना हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर निधि सक्सैना ने कहा कि जहां गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को लेकर खासी उत्सुक है. तो वह भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को उनके अस्पताल में होने वाली डिलीवरी में विशेष छूट प्रदान करेंगी. उन्होंने बताया कि इस दिन उनके अस्पताल में होने वाले बच्चों को विशेष उपहार बांटे जाएंगे. साथ ही डिलीवरी कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी. बहरहाल 22 जनवरी को लेकर चिकित्सकों में भी अलग क्रेज देखने को मिल रहा है।