बिजनौर: 16/1/2024
बिजनौर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में बाघ ने 20 एक युवती पर हमला कर उसको मार डाला ।युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । युवती अपनी मां और पड़ोसियों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी इसी दौरान झाड़ियां से निकलकर बाघ युवती की गर्दन पर हमला कर खींच कर उसे ले गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवती को छोड़कर भाग गया। सूचना पर रेंजर व थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व वन रेंज की कक्षा संख्या 50 का है । जहां पर देर शाम को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब गांव झूलोखत्ता स्थित है यंहा पर वन गुर्जर अपने परिवार के साथ डेरा बनाकर रहते हैं ।
परिजनों के मुताबिक देर शाम को गांव की रहने वाली दिलबीबी उर्फ शाबुरा 20 वर्ष पुत्री मासूम अली उर्फ निक्का अपनी माँ हुस्नबीबी और पड़ोस के शाहिद व अन्य लोगों के साथ बैलगाड़ी से वन रेंज में पशुओं के लिए पेड़ों की पत्तियां और चारा लेने के लिए गई थी।
परिजनों का कहना है कि हुस्नबीबी और शाहिद और बाकी लोग पेड़ पर चढ़कर पेड़ की पत्ते और डाली तोड़ रहे थे जबकि शबुरा नीचे खड़ी हुई उन्हें इकट्ठा करके बैलगाड़ी में रख रही थी ।
इसी दौरान अचनाक से झाड़ियां से निकलकर एक बाघ उसकी गर्दन पर हमला कर उसे खींच कर ले गया । यह देख वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने दरांत फेंक कर मारी और शोर मचाया व जल्दी है पेड़ से नीचे उतरे और लाठी ठंडा फटकार का शोर मचाया इस पर बाग युवती को छोड़कर भाग गया।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी युवती की मावव अन्य पड़ोसी युवती को बैलगाड़ी पर रखकर गावँ पहुंचे।