सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, डीएम ने दिया जांच के आदेश

सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, डीएम ने दिया जांच के आदेश

चंदौली:02/02/2024

खबर चंदौली से है.. कमीशन खोरी की हद हो गयी है। चहनियां क्षेत्र के सराय वाया महुआरीखास तक बने नवनिर्मित मार्ग बीस दिन भी बना नही हुआ बना कि मार्ग उखड़ने लगा है। अल्कोहल युक्त महीन गिट्टी भी बिखरने लगी है। जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है। लोगों ने जांचकर कार्यदायी संस्था व सम्बंधित विभाग पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में डीएम निखिल टी. फुंडे ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही।

बता दे कि चहनियां वाया बलुआ मुख्य मार्ग से जुड़े सराय टेढ़की पुलिया से लेकर महुआरीखास गांव होते हुए ग्रामीण दर्जनों गांव में आते जाते है। मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया था कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। सड़क का निर्माण बीस दिन पूर्व हुआ था। सड़क अभी तीन सप्ताह भी बने नही हुआ कि जगह-जगह मार्ग उखड़ने लगा है। वाहनों के आवागमन से कही अल्कोहलयुक्त महीन गिट्टी बिखर रही है तो कही मार्ग में गढ्ढे होकर बड़े बड़े गिट्टी दिखने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो मार्ग कई साल बाद बना है। जो ठेकेदारों व अधिकारीयो की मिली भगत से मार्ग बीस दिन में ही कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया है। ये कितनी बड़ी विडंबना है कि लूट खसोट मची हुई है। मार्ग एक साल भी ठीक से नही चल पाया। मार्ग बनने के बाद अधिकारी जांच पड़ताल भी करने की जरूरत नही समझे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की जांच कराकर सम्बंधित विभाग व कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *