आइए जानते है व्हाट्सअप के नए फीचर्स के बारे में 

आइए जानते है व्हाट्सअप के नए फीचर्स के बारे में 

शिल्पा तिवारी

Whatsapp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है सूत्रों के मुताबिक माने तो साल 2023 में अब तक 7 नए फीचर्स को शामिल किया गया है इनमें से कुछ लॉन्च किए जा चुके है और कुछ अभी बीटा version में आ चुके है। edit or chat lock जैसे फीचर्स भी मौजूद है साल 2023 में 7 फीचर्स लॉन्च हो चुके हैं इसमें मल्टी डिवाइस login, chat lock jaise features शामिल हैं।

Multiple device support:

Whatsapp में multiple device support को जारी किया गया है अब what’s app account से दो अन्य मोबाइल में भी लॉगिन किया जा सकता है। साथ ही एक वेब पर भी लॉगिन किया जा सकता है इसके लिए लिंक डिवाइस का ही इस्तेमाल करना होगा।

ऐसे करें इस्तेमाल:

अन्य मोबाइल में सेम whatsaap account चलाने के लिए यूजर्स को दूसरे फोन में whatsaap को इंस्टाल करना होगा। जहा पर मोबाइल नंबर enter करने का ऑप्शन आएगा, उसके उपर तीन डॉट पर क्लिक करके लिंक डिवाइस ऑप्शन से दूसरे device में फोन को लॉगिन कर पाएंगे।

Chat lock feature :

व्हाट्सएप में chat lock feature दस्तक दे चुका है इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी एक पर्टिकुलर चैट को लॉक किया जा सकता हैं। इसके लिए एक चैट को ओपन करे और उसके नाम पर क्लिक करें इसके बाद नीचे की तरफ चैट लॉक ऑप्शन मिल जायेगा।

Whatsapp का edit message:

Whatsaap पर Teligram की तरह अब msg send करने के बाद भी edit kar पाएंगे। msg send होने के 15 मिनट के अंदर यूजर्स को उस msg पर tap करना होगा इसके बाद टॉप राईट पर तीन डॉट पर क्लिक करके edit ka option मिल जायेगा।

Whatsapp के ज़रिए HD photos भी करें send:

यह feature व्हाट्सएप का सबसे इंस्ट्रेस्टिंग फीचर है इसमें यूजर्स HD photo’s को आसानी से सेंड कर सकते है ,इसके लिए यूजर्स ऐप की सेटिंग्स के अंदर storage and data पर क्लिक करेंगे और तब आप media upload quality में best quality ko choose कर सकते हैं।

Video recording भी हुई simple :

व्हाट्सएप यूजर्स को अलग से वीडियो रिकॉर्डिंग का बटन दिया गया है पहले कैमरा के शटर पर लगतार tap करके रखना होता था और अब क्लिक करने पर होता है।

व्हाट्सएप का वॉयस स्टेट्स:

व्हाट्सएप में voice status का अपडेट आ चुका है इसके लिए यूजर्स को status ऑप्शन में ✏️ pencil icon पर क्लिक करना होगा। इसके बाद next screen पर microphone 🎙️ का आइकन मिलेगा और तब आप स्टार्ट करके रिकॉर्डिंग कर सकते है और 30 second का ऑडियो भी लगा सकते हैं।

Status link preview :

व्हाट्सएप यूजर्स जब स्टेटस में किसी लिंक को post करेंगे तो थंबनेल के साथ उसका preview नजर आएगा उस पर क्लिक करके यूजर्स उस वीडियो को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *